3 खिलाड़ी जो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और 2022 में भी टूर्नामेंट खेलेंगे 

Neeraj
इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं
इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आठवां संस्करण इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित होने वाला है। इस मेगा इवेंट में की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जायेगा।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद से यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टी20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने एम एस धोनी की अगुवाई में खिताब जीता था।

15 साल पहले आयोजित हुए उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले तीन खिलाड़ी इस वर्ष भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था और इस साल भी खेलेंगे।

ये 3 खिलाड़ी 2007 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे और इस वर्ष भी खेलेंगे

#3 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Image - Espn)
रोहित शर्मा (Image - Espn)

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में कुल चार मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 144 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाये और तीनों पारियों में वह नाबाद रहे थे। टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 40 गेंदों में 50* रनों की अहम पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये थे।

15 सालों बाद रोहित अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। ऐसे में टीम को और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं।

#2 दिनेश कार्तिक (भारत)

दिनेश कार्तिक (Image - Espn)
दिनेश कार्तिक (Image - Espn)

दिनेश कार्तिक 2007 में हुए छोटे प्रारूप के मेगा इवेंट में चार मैच खेले थे और तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2009 और 2010 में भी कार्तिक ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन बाद में हुए चार संस्करणों में उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दाएं हाथ यह बल्लेबाज भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाता हुआ नजर आ सकता है। कार्तिक पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह अपनी इस फॉर्म को टूर्नामेंट में जरूर जारी रखना चाहेंगे।

#1 शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

शाकिब अल हसन (Image - Espn)
शाकिब अल हसन (Image - Espn)

शाकिब अल हसन विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाकिब को बांग्लादेश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के पहले सत्र में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने खेले पांच मैचों में 67 रन बनाये थे और 19.33 की औसत से छह विकेट अपने नाम किये थे।

Quick Links