#2 टॉम बैंटन
आईपीएल 2020 से पहले हुए ऑक्शन में बिग बैश और इंग्लैंड की टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले इंग्लैंड के टॉम बैंटन को केकेआर ने 1 करोड़ की कीमत में खरीदा था। हालांकि इतनी बड़ी कीमत के बावजूद उन्हें पूरे सीजन मात्र 2 मैचों में ही खेलने का मौका मिला। इस बात से निराश होकर बैंटन ने कहा कि वो आईपीएल में शामिल होकर केवल बेंच पर नहीं बैठे रहना चाहते हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने अपना नाम इस बार ऑक्शन में नहीं रजिस्टर्ड कराया।
#1 डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 2019 आईपीएल के बाद रिलीज कर दिया था लेकिन टीम ने आईपीएल 2020 से पहले हुए ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर दोबारा स्टेन को टीम में खरीदा। हालांकि स्टेन पिछले सीजन कुछ ही मैच में टीम के लिए खेलें और उनका प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था। इस बार ऑक्शन के पहले ही स्टेन ने खुद को इस आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं बताया था और शायद यही कारण भी है कि आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया।