3 खिलाड़ी जो पिछले ऑक्शन में करोड़ों में बिके थे लेकिन IPL 2022 मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं

इन खिलाड़ियों को पिछले ऑक्शन में बड़ी धनराशि हाथ लगी थी
इन खिलाड़ियों को पिछले ऑक्शन में बड़ी धनराशि हाथ लगी थी

#2 काइल जेमिसन

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन को आईपीएल 2021 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी द्वारा ₹15 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा गया था। कीमत के अनुरूप पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने आइपीएल 2021 में 9 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए थे और 9.6 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे और बल्ले के साथ 65 रन ही बना पाए थे।

जेमिसन को इस सीजन आरसीबी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। हाल ही में उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो आगे अंतरराष्ट्रीय मैचों के शेड्यूल को देखते हुए अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

#1 क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीकी फास्ट बॉलिंग आलराउंडर क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 16.25 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा गया था। इतना ही नहीं वे आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने थे। उन्होंने पिछले सीजन 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे और 9.17 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।

पिछले सीज़न मॉरिस ने बल्लेबाजी करते हुए 136.73 की स्ट्राइक रेट से 67 रन भी बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 गेंदों पर 36* रनों की पारी खेलकर अपने टीम को जीत भी दिलाई थी। पिछले महीने उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, जिसके चलते वे आइपीएल 2022 ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं।

Quick Links