Chennai Super Kings Squad IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहां देश-दुनिया के एक से एक स्टार खिलाड़ी खेलेंगे। आईपीएल के 18वें सत्र के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पाला भी तैयार है। सीएसके की टीम में पिछले सीजन के कई सितारे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं बन सके जिन्होंने 2024 में अपने प्रदर्शन से जलवा बिखेरा था।
तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के वो 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 में टीम की जान थे। लेकिन इस बार नहीं होंगे हिस्सा।
3.डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डैरिल मिचेल आईपीएल में पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। उन्हें सीएसके ने एक बड़ी रकम चुकाकर अपने पाले में किया था। डैरिल मिचेल ने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। जहां उन्होंने 13 मैचों में करीब 29 की औसत से 318 रन बनाए थे। लेकिन इस बार वो सीएसके के साथ नहीं होंगे। मिचेल को मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया।
2.मुस्तफिजुर रहमान
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। जहां वो अनसोल्ड रह गए। मुस्तफीजुर रहमान पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। जहां उन्होंने इस टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। सीएसके के लिए मुस्तफीजुर ने 2024 के सीजन में 9 मैच में 14 विकेट हासिल किए थे। लेकिन इस बार वो येलो आर्मी के साथ नजर नहीं आएंगे।
1.तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में उतरने के लिए तो तैयार है। लेकिन इस बार टीम में पिछले साल के प्रमुख विकेट टेकर गेंदबाज साथ नहीं हैं। हम यहां पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की बात कर रहे हैं। इस युवा तेज गेंदबाज को इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपने पाले में नहीं कर सकी और वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए। तुषार देशपांडे ने पिछले साल चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए थे।