2.एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने मई 2018 में अचानक संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। उनके फैसले से उस वक्त सभी लोग हैरान हो गए थे, क्योंकि वो अच्छी फॉर्म में थे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे। हालांकि 2019 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के बाद ये बात निकलकर सामने आई थी कि डीविलियर्स टीम में वापसी करना चाहते थे।
वहीं डीविलियर्स ने खुद भी बयान दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने भी उनकी वापसी को लेकर समय-समय पर बयान दिए हैं। डीविलियर्स ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनका पूरा ध्यान आईपीएल पर है। वो पहले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसलिए अगर आईपीएल रद्द हुआ तो डीविलियर्स की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।
1.एम एस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। वो लगातार अनुपलब्ध रहे हैं। आईपीएल से उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। खुद टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि अगर धोनी ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
इसी वजह से धोनी के लिए आईपीएल काफी बेहद अहम टूर्नामेंट था। इसके जरिए उनके फैंस उन्हें एक बार फिर से मैदान में देख सकते थे। लेकिन अगर आईपीएल इस साल रद्द हुआ तो धोनी की वापसी की उम्मीदें भी शायद खत्म हो जाएंगी।