3 खिलाड़ी जिन्हें भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है

आईपीएल सीज़न के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नज़र इस बात पर रहेगी कि खिलाड़ी वनडे और टी-20 में कैसा प्रदर्शन करते हैं। इससे वर्ल्ड कप 2019 के चयन में मदद मिलेगी, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप इंग्लैड में ही होने वाला है। मौजूदा आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है, कुछ को राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया है। जिस भी खिलाड़ी को वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह पक्की करनी है उसे आने वाले इंग्लैंड टूर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम यहां उन 3 खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे हैं जिन्हें अगले साल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

#3 अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू का इस साल चेन्नई सुपर किंग्स में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। वो इस वक़्त ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं और इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर रायुडू को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनानी है तो उनके पास ये बेहतरीन मौका है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। वो एक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ हैं, जब वो मैदान में आते हैं तो मैच का रुख़ पलट कर रख देते हैं और टीम के लिए ज़रुरी योगदान देते हैं। रायडु ने 34 वनडे मैच खेले हैं और 1000 रन भी बनाए हैं।

#2 रविचंद्रन अश्विन

भारत के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने पिछले 5 साल में टीम इंडिया की तरफ़ से खेलते हुए काफ़ी विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि हाल के दौर में कई स्पिन गेंदबाज़ टीम इंडिया में शामिल हुए हैं, अश्विन दबाव की वजह से बुरे फ़ॉर्म में आ गए थे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। 31 साल के इस स्पिन गेंदबाज़ ने किंग्स XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए 14 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं और बतौर कप्तान एक बढ़ियां ज़िम्मेदारी निभाई है। अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं वो न सिर्फ़ गेंद से बल्कि बल्ले से भी शानदार खेल दिखा सकते हैं। अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 से ज़्यादा टेस्ट, 100 से ज़्यादा वनडे और 40 से ज़्यादा टी-20 मैच खेले हैं। वो टीम इंडिया में शामिल होने के लिए युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव से मुक़ाबला कर रहे हैं।

#1 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत साल 2016 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य थे। इस साल उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो इस वक़्त 20 साल के हैं और ज़बरदस्त खेल दिखा रहे हैं, वो अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो उनके लिए मौके सामने आ सकते हैं। विकेटकीपर के लिए इस वो वक़्त धोनी और दिनेश कार्तिक का विकल्प बन सकते हैं। पंत का घरेलू सर्किट में भी कमाल का रिकॉर्ड है और वो इस वक़्त चयनकर्ताओं के रडार पर हैं। वो भविष्य के धोनी साबित हो सकते हैं, बर्शते वो अपनी लय को बरक़रार रखें। लेखक- आनंद मुरलीधरन अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor