#2 रविचंद्रन अश्विन
भारत के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने पिछले 5 साल में टीम इंडिया की तरफ़ से खेलते हुए काफ़ी विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि हाल के दौर में कई स्पिन गेंदबाज़ टीम इंडिया में शामिल हुए हैं, अश्विन दबाव की वजह से बुरे फ़ॉर्म में आ गए थे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। 31 साल के इस स्पिन गेंदबाज़ ने किंग्स XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए 14 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं और बतौर कप्तान एक बढ़ियां ज़िम्मेदारी निभाई है। अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं वो न सिर्फ़ गेंद से बल्कि बल्ले से भी शानदार खेल दिखा सकते हैं। अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 से ज़्यादा टेस्ट, 100 से ज़्यादा वनडे और 40 से ज़्यादा टी-20 मैच खेले हैं। वो टीम इंडिया में शामिल होने के लिए युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव से मुक़ाबला कर रहे हैं।