#1 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत साल 2016 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सदस्य थे। इस साल उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो इस वक़्त 20 साल के हैं और ज़बरदस्त खेल दिखा रहे हैं, वो अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो उनके लिए मौके सामने आ सकते हैं। विकेटकीपर के लिए इस वो वक़्त धोनी और दिनेश कार्तिक का विकल्प बन सकते हैं। पंत का घरेलू सर्किट में भी कमाल का रिकॉर्ड है और वो इस वक़्त चयनकर्ताओं के रडार पर हैं। वो भविष्य के धोनी साबित हो सकते हैं, बर्शते वो अपनी लय को बरक़रार रखें। लेखक- आनंद मुरलीधरन अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor