Highest individual score in WPL: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) अपने आखिरी दौर में हैं। 15 मार्च को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की महिलाओं के बीच लीग का 18वां मुकाबला खेला गया। आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे और टीम ने 50 रन के अंदर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे।
यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 225 रन बनाते हुए डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया है। ऐसे में यूपी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज हम आपको डब्ल्यूपीएल के तीन सीजन में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाली बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं।
3.बेथ मूनी
गुजरात जायंट्स की बेथ मूनी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के 15वें मुकाबले में लीग के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर खड़ा किया। मूनी ने 59 गेंदों में 162,71 के स्ट्राइक रेट से 17 चौके लगाकर नाबाद 96 रन बनाए। इसके साथ ही मूनी ने मैच में दो कैच भी लपके। मूनी की मैच विनिंग पारी की बदौलत गुजरात ने 88 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
2.सोफी डिवाइन
न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउडर सोफी डिवाइन ने आरसीबी की ओर से 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ सीजन दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। सोफी ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 275 के शानदार स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए थे। साथ ही सोफी ने एक विकेट भी अपने नाम किया था।
1. जॉर्जिया वॉल
ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉल डब्ल्यूपीएल में 99 रन बनाकार नाबाद सबसे बड़ा निजी स्कोर खड़ा किया है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 56 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 176.78 के स्ट्राइक रेट से 99 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि एक बार फिर डब्ल्यूपीएल में कोई खिलाड़ी शतक बनाने से चूक गई। फैंस को अभी भी डब्ल्यूपीएल के इतिहास में शतक का इंतजार है। 8 खिलाड़ियों ने 90 रन का स्कोर बनाया है, लेकिन कोई खिलाड़ी नहीं जड़ सकी है।