3 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शायद अगले आईपीएल में कोई भी टीम न खरीदे

Enter caption

युवराज सिंह

Yuvraj Singh

युवराज सिंह पर भी उनकी बढ़ती उम्र का असर दिखने लगा है, यही कारण है कि उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। आईपीएल की शुरुआत में नीलामी के दौरान युवराज ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। यही नहीं फैंस को भी उम्मीद थी कि शायद मुंबई के लिए खेलते समय युवराज शानदार वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

उन्होंने इस सीजन में केवल एक अर्धशतक बनाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय था। जिसके कारण कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बाहर बैठाना ही उचित समझा। युवराज ने इस सीजन में मुंबई की ओर से 4 मैचों में मात्र 98 रन ही बनाए। ऐसे में अगर उन्हें आगे के मैचों में जगह दी जाती, तो शायद मुंबई फाइनल तक का अपना सफर भी न तय कर पाती। उनके प्रदर्शन को देखकर यह संभावना लगाई जा रही है कि 37 साल के इस क्रिकेटर को न तो मुंबई अगले सीजन में रिटेन करेगी और न ही कोई अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता