मुरली विजय
मुरली विजय की गिनती बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। विजय कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं लेकिन शायद टी20 क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में अब उनके दिन ज्यादा नहीं बचे हैं। आईपीएल के इतिहास में विजय ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं लेकिन पिछले सीजन और इस बार के सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है।
मुरली विजय के गिरते प्रदर्शन की वजह से उन्हें इस सीजन में केवल 2 ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 38 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 64 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 104.91 का रहा। हालांकि नीलामी के वक्त इन्हें चेन्नई की टीम ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था, क्योंकि विजय से काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन 35 साल के हो चुके मुरली विजय का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इन्हें भी अगले सीजन में मुश्किल से ही कोई फ्रेंचाइजी खरीदे।