Positive Points for Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की है। दोनों ही टीमों के बीच कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया है। इस जीत के दम पर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड को 132 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। जिसके बाद भारत ने इस टारगेट को 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर दमदार अंदाज में जीत हासिल की। भारतीय टीम के लिए इस जीत में कुछ सकारात्मक बातें निकलकर सामने आईं। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के लिए इंग्लैंड पर पहले टी20 मैच में जीत के बाद 3 पॉजिटिव पॉइंट।
3. इंग्लैंड के मन में स्पिन से पैदा किया डर
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में स्पिन गेंदबाजी से जबरदस्त जाल बिछाया। और इस जाल में अंग्रेज बल्लेबाजों को फंसा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के साथ उतरने का फैसला किया। जहां उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के मन में स्पिन गेंदबाजी से डर पैदा कर दिया है। इसके बाद अब फिरकी का ये खौफ इंग्लैंड बल्लेबाजों के मन में पूरी सीरीज में देखने को मिल सकता है।
2. अभिषेक शर्मा ने किया इंग्लैंड के चैलेंज का डटकर सामना
टीम इंडिया युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बैक करने में लगी हुई है। इस होनहार बल्लेबाज ने बीच के कुछ टी20 मैचों में लगातार निराश किया। लेकिन टीम मैनेजमेंट के द्वारा जताए गए भरोसे पर अब वो खरा उतर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सिर्फ 34 गेंद में 79 रन कूट डाले। उन्होंने जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और गस एटकिंसन जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया और उनकी जमकर क्लास लगाई। भारत के लिए अभिषेक शर्मा का ये अंदाज आने वाले मैचों में अच्छा संकेत दे रहा है।
1 गंभीर-सूर्यकुमार बड़े फैसले लेने में नहीं होंगे पीछे
कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने बड़े फैसले लिए। उन्होंने इस मैच में 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने का जो फैसला किया वो उनकी पॉजिटिव सोच को दर्शाता है। तो साथ ही उन्होंने एक प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को लिया, वहीं मोहम्मद शमी को बाहर रखने का बड़ा फैसला लिया। बाकी पेस अटैक में दूसरे विकल्प के लिए हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी को रखा। ऐसे में साफ है कि कप्तान और कोच बोल्ड फैसले लेने में पीछे नहीं रहेंगे, जो सीरीज में आगे भी देखने को मिल सकता है।