#2 केएल राहुल
बात जब टी20 प्रारूप की आती है तो इस प्रारूप में केएल राहुल का कद काफी बढ़ जाता है। राहुल ने बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम तथा आईपीएल में भी धमाल मचाया है। इसके अलावा राहुल ने पिछले कुछ समय में एक बार फिर से खुद को तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया है। राहुल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव भले ही ना हो लेकिन आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। हालांकि पंजाब को उनकी कप्तानी में बहुत सफलता नहीं मिली लेकिन दवाब में राहुल के निर्णय लेने की क्षमता ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में बीसीसीआई के पास केएल राहुल के रूप में भी एक शानदार विकल्प मौजूद है।
#1 रोहित शर्मा
विराट कोहली के टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने पर यह जिम्मेदारी निभाने की दौड़ में सबसे आगे रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा पहले भी विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की टी20 में कप्तानी कर चुके हैं और सफल भी हुए हैं। इसके अलावा आईपीएल जैसी मुश्किल लीग में रोहित ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच ख़िताब जितवाए हैं, जो उनकी नेतृत्व क्षमता को साफ़ तौर पर दर्शाता है। रोहित ने टी20 में अब तक भारत की 19 मैचों में कप्तानी की और 15 मैचों में जीत हासिल की है। रोहित के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में इनकी दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।