#2 रविंद्र जडेजा की आलोचना
2019 विश्व कप के दौरान, रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र लीग मुकाबला खेला था। लेकिन इससे पहले, संजय मांजरेकर जो विश्व कप के कमेंट्री पैनल में थे, उन्होंने कहा कि वह जडेजा की तरह 'बिट्स एंड पीस क्रिकेटर' के प्रशंसक नहीं हैं।
मांजरेकर के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में काफी कुछ घटित हुआ और जडेजा भी चुप नहीं बैठे थे। उन्होंने भी ट्विटर पर मांजरेकर की आलोचना की और कहा कि उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का आदर करना चाहिए।हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद संजय मांजरेकर अपनी गलती को छुपाते हुए उनकी तारीफ भी करने से पीछे नहीं रहे थे।
#3 हर्षा भोगले से विवाद
कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजों को गुलाबी गेंद सही से दिखने को लेकर मांजरेकर और हर्षा भोगले में कमेंट्री के दौरान बहस हो गया था।
हर्षा भोगले ने सोचा था कि खिलाड़ियों से यह पूछना अच्छा होगा कि मुक़ाबले के दौरान गुलाबी गेंद के सही से दिखने को लेकर वो क्या महसूस करते हैं। हालांकि, मांजरेकर जो उस समय उनके साथ कमेंट्री में मौजूद थे उन्होंने इसके खिलाफ तर्क दिया और कहा कि जिन्होंने खेल खेला है उन्हें इस बात का पूरा अंदाजा है कि क्या हो रहा है, और गेंद के सही से न दिखने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। भोगले ने अपनी बात को समझाने की कोशिश की लेकिन मांजरेकर हर्षा से बिल्कुल भी सहमत नहीं नजर आए।