#2 रॉबिन सिंह
रॉबिन सिंह 2007 से लेकर 2009 तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। युवराज सिंह, कैफ से पहले फील्डिंग के मामले में सबसे बड़ा नाम पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह का माना जाता था। रॉबिन सिंह को भी भारतीय इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता है।
रॉबिन सिंह को भारतीय टीम के फील्डिंग कोच का दावेदार माना जा रहा है। रॉबिन सिंह वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस के सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल हैं लेकिन अगर वो भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ अपनी सेवाएं छोड़नी होंगी।
#3 मोहम्मद कैफ
भारतीय क्रिकेट इतिहास में जब कभी सबसे बेहतरीन फील्डर की बात आती है तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का नाम सबसे आगे लिया जाता है। कैफ ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान अपनी बल्लेबाजी से भी ज्यादा अपनी फील्डिंग को लेकर सुर्खियां बंटोरी थी।
मोहम्मद कैफ अब भले ही क्रिकेट तो नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी फील्डिंग के चर्चे आज भी हैं। भारत के नंबर वन फील्डर रहे मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच के दावेदार कहे जा सकते हैं।
कैफ इस समय आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ काम कर रहे हैं लेकिन अगर वो वहां से अपना पद छोड़ते हैं तो भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं और फील्डिंग कोच बनने के लिए एक प्रबल दावेदार भी कहे जा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।