हाल के दिनों में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह रही है कि टीम की तेज गेंदबाजी में कुशलता देखी गई है। हालांकि भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी इंग्लिश गेंदबाजों की गेंदबाजी से मेल नहीं खा पाती है। इसका नतीजा निकलता है कि भारतीय टीम की गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लबाजों के आगे अनुशासित नहीं रह पाती। इंग्लैंड की टीम के सभी गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी एक ओवर में डाली गई 6 की 6 गेंद शानदार लाइन और लैंथ पर ही डाली जा रही है। उनकी यह गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान करती हैं और उन बल्लेबाजों के लिए यह घातक भी साबित होती है। हालांकि भारतीय गेंदबाजों के साथ ऐसा कोई मामला बनता दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज 2-3 अच्छी गेंद डालने के बाद अपनी लाइन और लेंथ गंवा बैठते हैं। जिसका सीधा फायदा सामने क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज को मिलता है। बल्लेबाज भारतीय टीम की ढ़ीली गेंदों की जमकर खबर भी लेता है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने और मैदान पर टिकने का मौका भी मिलता है।