भारतीय टीम जब बिखर जाती है तो कप्तान विराट कोहली एक अकेले योद्धा की तरह मैदान पर डटे रहते हैं। विराट कोहली ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनकी गेंदबाजी का मजबूती से सामना कर रहे हैं। हालांकि यह सवाल अब भी बना हुआ है कि कब तक पूरी की पूरी भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ विराट कोहली पर ही निर्भर रहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली की पीठ की समस्या फिर से उभरकर सामने आ गई। विराट काफी समय से पीठ की इस समस्या से परेशान थे और अब वह फिर से उन्हें परेशान कर रही है। विराट कोहली की पीठ की समस्या के कारण ही उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था। भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली पर काफी निर्भर करती है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ जारी वर्तमान सीरीज में शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए कोहली के बल्ले से 40 फीसदी रन निकले हैं। ऐसे में विराट कोहली को टीम की बागडोर सही तरीके से संभालने के लिए पीठ की समस्या से छुटकारा पाना होगा। लेखक: सचिन अरोरा अनुवादक: हिमांशु कोठारी