2.अमोल मजुमदार
विनोद काम्बली और सचिन तेंदुलकर ने जब शारदा आश्रम विद्या मंदिर के लिए खेलते हुए हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 664 रन की साझेदारी की थी। तब अगले बल्लेबाज़ के तौर पर अमोल मजुमदार पैड पहने हुए बैठे थे। मुंबई की कप्तानी कर चुके अमोल मजुमदार ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और अपने पहले मैच में ही 260 रन बना डाले।
उन्होंने घरेलू स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाये, लेकिन उन्हें भी सचिन, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने की वजह से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। 15 साल तक मुंबई की तरफ से खेलने के बाद 2009 में मजुमदार ने असम और आन्ध्र की तरफ से खेलना शुरू कर दिया। 171 मैचों में उनके नाम 11,167 फर्स्ट क्लास रन हैं, जिसमें 30 शतक भी शामिल हैं।
Edited by Prashant Kumar