#1. रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली का मार्गदर्शन
पिछले सीजन में, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, रिकी पोंटिंग को दिल्ली के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग का मुंबई इंडियंस (आईपीएल ट्रॉफी 2015 जीतना) के साथ भी शानदार कोचिंग रिकॉर्ड रहा है। इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने सौरव गांगुली को भी मेंटर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया।
और जब दो महान खिलाड़ी एक साथ टीम का मार्गदर्शन करें तो परिणाम तो अच्छे होंगे ही। बिना किसी शक के दिल्ली के पास इस सीज़न के उत्कृष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन हमने देखा कि बड़ी-बड़ी टीमें दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उस टीम का कोचिंग स्टाफ है।
कैपिटल्स ने इस सीज़न में यह साबित कर दिया है कि टीम के पास यदि अच्छे और मंझे हुए कोच होंगे तो परिणाम हमेशा सकारात्मक ही होंगे। पोंटिंग और गांगुली ने अपने मार्गदर्शन में इस टीम को अंक-तालिका में सबसे ऊपर पहुँचा दिया है। किसी को हैरानी नहीं होगी अगर यह दोनों महान खिलाड़ी मिलकर अपने मार्गदर्शन में दिल्ली को पहली बार आईपीएल चैंपियन बना दें।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं