वॉशिंगटन सुंदर की नाबाद पारी
पन्त ने तेजी से बल्लेबाजी की, तो वॉशिंगटन सुंदर ने उनके साथ मिलकर धीमी गति से स्कोर को आगे बढ़ाया। पन्त के आउट होने के बाद सुंदर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की और खुद अंत तक आउट नहीं हुए। सुदंर के नाबाद 96 रनों से भारत की बढ़त में और इजाफा हुआ और इंग्लैंड के ऊपर इस बढ़त का दबाव बना और वे पारी से मैच हारे।
Edited by Naveen Sharma