3 कारण क्यों शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाना है सही फैसला

भारतीय टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल (Photo Credit_Getty)

Shubman Gill as vice-captain is the right move: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने शनिवार को एक बड़ा फैसला करते हुए स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। जिसमें रोहित शर्मा का डिप्टी स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया गया है।

पंजाब के दाएं हाथ के इस होनहार बल्लेबाज के लिए किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार ये जिम्मेदारी हाथ आयी है। गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद साफ संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें अब वनडे में लंबे समय के लिए ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं 3 कारण क्यों शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की उपकप्तानी देने का फैसला पूरी तरह से सही है।

3. वनडे फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2019 में की। इसके बाद से वो टीम इंडिया के लिए खेलते आ रहे हैं। अब तक उन्होंने 47 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 47 पारियों में 58 से ज्यादा की औसत से 6 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 2328 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 के पार रहा है। ऐसे में प्रदार्शन के लिहाज से गिल काफी अच्छा कर रहे हैं।

2. भारत को लंबे समय के लिए फ्यूचर कैप्टन की तलाश

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब ज्यादा लंबे समय तक नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को एक फ्यूचर कैप्टन की तलाश है, जो युवा हो और लंबे समय तक टीम को लीड कर सके। ऐसे में शुभमन गिल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अभी गिल 25 साल के हैं और अगर वो लगातार टीम के उकप्तान रहते हैं तो 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक अपने आपको कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें उपकप्तानी मिलना पूरी तरह से सही है।

1. रोहित शर्मा के साथ मिलकर कप्तानी में आ सकता है निखार

टीम इंडिया के लिए पिछले काफी वक्त से रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं। उन्हें कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव हो चुका है। शुभमन गिल वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने से लेकर मैदान में उनके साथ रहते हैं तो वो रोहित से काफी कुछ सीख सकते हैं। टीम इंडिया को वनडे में एक अच्छे कप्तान की जरूरत है और इस जरूरत को शुभमन गिल काफी हद तक पूरा कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा के साथ खेलने का फायदा होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications