Washington Sundar in Indian test team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल नितीश रेड्डी के नाम रहा, जहां उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा और वाहवाही लूटी। वहीं उनके शतक के सफर में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का रोल अहम रहा, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को फॉलोऑन टालने में मदद की। सुंदर ने 162 गेंदों का सामना किया और अपनी 52 रनों की पारी में सिर्फ एक चौका लगाया। उन्होंने काफी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और नितीश रेड्डी का पूरी तरह से साथ दिया।
वाशिंगटन सुंदर उस समय बल्लेबाजी के लिए जब 221 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा का विकेट गिरा। उन्होंने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की और नितीश रेड्डी के साथ आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 348 तक पहुंचाया। वहीं भारत ने दिन का खेल 358/9 के स्कोर पर समाप्त किया। सुंदर के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, हम उन 3 बड़े कारण का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में निरंतर मौके मिलने चाहिए।
3. वाशिंगटन सुंदर ने मौकों को अच्छे से भुनाया है
वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर में अभी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने जब भी मैदान में जिम्मेदारी संभाली खरे उतरे हैं। सुंदर ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और उस दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके अलावा मौजूदा सीरीज में भी वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह टेस्ट टीम में अपनी जगह के साथ न्याय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में अब उन्हें नियमित मौके मिलने चाहिए।
2. लोअर ऑर्डर में बल्ले से किया कमाल
टेस्ट मैच में अक्सर लोअर ऑर्डर का योगदान काफी अहम रहता है और इसका ताजा उदाहरण हमें मेलबर्न टेस्ट में ही देखने को मिला। सुंदर अपने टेस्ट करियर के शुरुआती मैचों में ही साबित कर चुके हैं कि वह बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी साबित कर चुका है कि वह भविष्य में भी भारत के लिए टेस्ट टीम में बल्ले से निचले क्रम में लगातार अच्छा करने का माद्दा रखता है और एक अहम विकल्प बन सकते हैं।
1. अश्विन के संन्यास के कारण सुंदर को मिलना चाहिए समर्थन
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया, क्योंकि उन्हें हिंट मिल चुका था कि अब शायद वाशिंगटन सुंदर को उनके विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। सुंदर अश्विन की तरह ही ऑफ स्पिन का विकल्प देते हैं, साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम मैनजमेंट को अब सुंदर पर निरंतर रूप से भरोसा दिखाने की जरूरत है।