#2 बल्ले के साथ बेहद खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कई सालों तक टीम की कामयाबी में अहम योगदान दिया है, खासकर विदेशों में उनके बल्ले से और भी रन निकले हैं। हालांकि साल 2021 अजिंक्य रहाणे के करियर का सबसे खराब साल कहा जा सकता है। रहाणे ने इस साल काफी निराश किया है, जिन्हें टेस्ट मैचों में रन बनाने के लिए जूझते हुए देखा गया है। इस साल रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो वो 12 टेस्ट की 21 पारियों में महज 19.57 के मामूली औसत के साथ 411 रन ही बना सके। ऐसे में उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिलेगा यह कहना थोड़ा मुश्किल है।
#1 श्रेयस अय्यर और हनुमा विहार की अच्छी फॉर्म
अजिंक्य रहाणे ने पिछले कुछ मैचों में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी का कमाल का प्रदर्शन रहा है। श्रेयस अय्यर को पिछली ही सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ खुद को साबित किया है। वहीं हनुमा विहारी को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय ए टीम के साथ भेजा गया था, जहाँ उन्होंने कई अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए, अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।