3 प्रमुख कारणों से भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था 

भुवनेश्वर कुमार का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है
भुवनेश्वर कुमार का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप की दावेदार तो मानी जा रही थी, लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गयी। भारत के खराब प्रदर्शन के पीछे कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे और माना जा रहा था कि खराब प्रदर्शन वाले कई खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिला है।

9 नवंबर को बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, वहीं के रूप में केएल राहुल नजर आएंगे। कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण पहली बार चुना गया है तो कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुयी है। हालांकि इन सब के बीच भुवनेश्वर कुमार का चयन जरूर चर्चा का विषय बना है। इस गेंदबाज का हालिया प्रदर्शन और फिटनेस सवालों के घेरे में हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके आधार पर उन्हें नहीं चुना चाहिए था।

3 प्रमुख कारणों से भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था

#3 भारत के पास भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर विकल्प हैं

अर्शदीप को नहीं चुना गया
अर्शदीप को नहीं चुना गया

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार भले ही अपने करियर में खेल के उच्च स्तर पर ना हों लेकिन एक समय था जब उनकी मौजूदगी से टीम को काफी फायदा होता था। हालांकि अब ऐसा देखने को नहीं मिलता है। भुवी पिछले कुछ समय से पूरी तरह से निराश कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया।

अगले साल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप है। इसको ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की जगह पर युवा गेंदबाजों को मौका देना बनता था, जिसमें अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी और चेतन सकारिया जैसे विकल्प मौजूद थे।

#2 लम्बे समय से खराब फॉर्म

भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद निराश ही किया है
भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद निराश ही किया है

भुवनेश्वर कुमार को इस साल की शुरुआत में मार्च में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद के असाइनमेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बाद उनका प्रदर्शन खराब होता गया। आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी वह फ्लॉप साबित हुए और यही कहानी दूसरे चरण में भी रही। श्रीलंका दौरे पर भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। टी20 वर्ल्ड में पाकिस्तान के खिलाफ भी भुवी बेअसर रहे। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें नहीं चुना चाहिए था।

#1 चोटों के कारण गति में गिरावट

भुवी की फिटनेस समस्या बन चुकी है
भुवी की फिटनेस समस्या बन चुकी है

पिछले कुछ समय से भुवी को चोट ने काफी परेशान किया है। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट कई बार चोट से परेशान रहे हैं। लगातार चोट से परेशान रहने के कारण उनकी गति पर काफी फर्क पड़ा। एक समय था जब आसानी से 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन अब उनकी गति में काफी गिरावट देखने को मिली। उनकी गति 130 किमी प्रतिघंटे के आसपास आ गई है। जिससे अब उनमें धार नहीं रही है। भारत के पास नई गेंद के लिए किसी दूसरे विकल्प को तैयार करने का अच्छा मौका था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar