3 कारणों से IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया 

IPL 2024
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया (Photo: IPL 2024)

Chennai Super Kings: IPL 2024 में 26 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में गत विजेता सीएसके ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गुजरात को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी और लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 206-6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 143-8 का स्कोर ही बना पाई। सीएसके ने अपने घर में लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं और IPL 2024 की वो इससे बेहतर शुरुआत नहीं कर सकते थे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चेन्नई की जबरदस्त जीत के कारणों के बारे में बताने वाले हैं।

#) IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को रचिन रविंद्र ने दिलाई तूफानी शुरुआत

IPL 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र के ऊपर थी। रचिन ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और एक बार फिर सीएसके को तूफानी शुरुआत दिलाई, जिसकी वजह से गायकवाड़ को भी सेट होने का समय मिल गया।

रविंद्र ने 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वो जरूर अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन चेन्नई को जिस शुरुआत की जरूरत थी वो रचिन ने अपनी टीम को दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए अपने कप्तान के साथ 5.2 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।

#) शिवम दुबे के ताबड़तोड़ अर्धशतक ने चेन्नई सुपर किंग्स के मोमेंटम को बरकार रखा

रचिन रविंद्र द्वारा दिलाई गई तूफानी शुरुआत के बाद सीएसके की रनों की गति में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी और इस बीच 11वें ओवर में दूसरे विकेट के गिरने के बाद बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए। शिवम ने मोमेंटम को सुपर किंग्स की पकड़ से जाने नहीं दिया और आते ही पूरा दबाव गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के ऊपर डाला।

शिवम ने 23 गेंदों में दो चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। वो 19वें में आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपना काम शानदार तरीके से किया और चेन्नई के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। शिवम बीच में आकर यह पारी नहीं खेलते तो सीएसके इतना विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं होती।

#) चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर लिए विकेट

207 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए, जिसकी वजह से गुजरात की टीम कोई भी बड़ी साझेदारी करने में कामयाब नहीं हुई। दीपक चाहर ने पावरप्ले में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया।

इसके बाद बीच के ओवरों में पथिराना, तुषार देशपांडे और डैरिल मिचेल द्वारा लिए गए विकेट की बदौलत चेन्नई ने गुजरात को कोई मौका ही नहीं दिया। इसी वजह से टाइटंस सिर्फ 143 रन बना पाए और सीएसके ने मैच को 63 रनों से जीत लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now