#2 डेथ बॉलरों की कमी
सुपर किंग्स ने गुणवत्ता वाले स्पिनरों जैसे इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और कर्ण शर्मा के साथ अपनी टीम में शामिल किया है, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें तेज गेंदबाजों की कोटे को बचा कर रखना होगा ताकि वह किसी तरीके से डेथ ओवरों में रनों के गति को कम कर सके। पहले दो मैचों में चेन्नई ने डेथ ओवरों में जमकर रन लुटाए हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच में इसका उदाहरण देखने को मिला था, चेपॉक स्टेडियम में ब्रावो की गेंदबाजी पर आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया था। हालांकि सुपर किंग्स मैच जीतने में कामयाब रहे जिसके लिए उन्हें सैम बिलिंग्स की तेज बल्लेबाजी के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए पर चेन्नई को जल्द से जल्द अपनी डेथ गेंदबाजी की पहेली को सुलझाना होगा।