4 कारण जो बताते हैं कि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भारत की मुख्य समस्या नहीं हैं

#2. इशांत शर्मा को एजबेस्टन टेस्ट में स्ट्राइक देना

जबकि लॉर्ड्स टेस्ट एक-तरफा रहा था लेकिन इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच काँटे की टक्कर हुई थी। भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 51 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद शमी के तुरंत आउट होने के बाद, हार्दिक पांड्या का साथ देने इशांत शर्मा क्रीज पर आये। जबकि तेज गेंदबाज ने 11 रन बनाए, पांड्या को इशांत शर्मा को बार-बार स्ट्राइक देने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा। क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट द्वारा उमेश यादव को स्ट्राइक ना देने का उदाहरण देते हुए पांड्या की खूब आलोचना की। हालांकि, वह यह भूल गए कि जब उमेश यादव बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पांड्या ने भी उन्हें स्ट्राइक पर नहीं रखा लेकिन जब पहली पारी में इशांत क्रीज पर थे, विराट कोहली भी उन्हें स्ट्राइक दे रहे थे। जाहिर है, टीम इशांत के बल्लेबाज़ी कौशल पर भरोसा करती है इसलिए यह टीम की योजना थी कि उनको स्ट्राइक दी जाये।

App download animated image Get the free App now