एशिया कप में इन पाँचों खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें
Advertisement
दुनिया भर में चल रहे विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंटों के बीच, दो साल बाद एक बार फिर से एशिया कप शुरू होने जा रहा है। इस महीने से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात जाएगी लेकिन इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी क्यूंकि विराट कोहली को टीम प्रबंधन ने आराम दिया है। इस दौरे पर केदार जाधव, अंबाती रायुडू और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को अनुभवी खिलाडियों पर तरजीह दी गयी है। भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।
तो आइये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के 5 प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें:
भुवनेश्वर कुमार
यह भारतीय तेज गेंदबाज हाल ही में अपनी पीठ की चोट से परेशान थे जिसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरे में एक ही वनडे मैच खेल पाए। अब वह पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। 28 वर्षीय भुवी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी फिटनेस का सबूत दिया।
भुवनेश्वर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पीठ में चोट लगी थी जिसकी वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के टीम में वापस आने से राहत की सांस ली होगी। भुवी इस टूर्नामेंट में भारत गेंदबाज़ी आक्रमण कमान संभालेंगे।