दुनिया भर में चल रहे विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंटों के बीच, दो साल बाद एक बार फिर से एशिया कप शुरू होने जा रहा है। इस महीने से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात जाएगी लेकिन इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में होगी क्यूंकि विराट कोहली को टीम प्रबंधन ने आराम दिया है। इस दौरे पर केदार जाधव, अंबाती रायुडू और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को अनुभवी खिलाडियों पर तरजीह दी गयी है। भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद। तो आइये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के 5 प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें: भुवनेश्वर कुमार यह भारतीय तेज गेंदबाज हाल ही में अपनी पीठ की चोट से परेशान थे जिसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरे में एक ही वनडे मैच खेल पाए। अब वह पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। 28 वर्षीय भुवी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ एक वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी फिटनेस का सबूत दिया। भुवनेश्वर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पीठ में चोट लगी थी जिसकी वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के टीम में वापस आने से राहत की सांस ली होगी। भुवी इस टूर्नामेंट में भारत गेंदबाज़ी आक्रमण कमान संभालेंगे।कुलदीप यादव धीमी गति के बाएं हाथ के करिश्माई गेंदबाज, कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे में बढ़िया प्रदर्शन किया है। खासकर टी-20 और वनडे में कुलदीप यादव के गेंदबाज़ी आंकड़े असाधारण हैं। हालांकि, युवा गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज़ में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इससे पहले आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले, चाइनामैन निश्चित रूप से एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 9 विकेट लिए थे और वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं।केएल राहुल आईपीएल 2018 में 26 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड दौरे की शानदार शुरुआत की और अपने पहले ही टी-20 मैच में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, उसके बाद वह दोबारा यह प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए। इंग्लिश पिचों पर हालाँकि बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है लेकिन फिर भी राहुल को अपनी खामियों को दूर कर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। निःसंदेह, केएल राहुल आने वाले समय में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी आक्रमण की कमान संभालेंगे।शिखर धवन 2016 में खेले गए पिछले एशिया कप के फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' रहे शिखर धवन आईपीएल 2018 के बाद से जबरदस्त फॉर्म में हैं। हालांकि, आईपीएल में उन्हें चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह कुछ ही मैच खेल पाए। आईपीएल के तुरंत बाद, भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए एकमात्र टेस्ट में धवन ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 107 रन बनाए थे। इंग्लैंड दौरे 'गब्बर' ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन फिर भी आगामी एशिया कप में वह भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेवारी उन पर होगी।रोहित शर्मा रोहित शर्मा नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम के नए कप्तान होंगे, ऐसे में उनपर टीम का नेतृत्व करने की अतिरिक्त ज़िम्मेवारी होगी। इस समय 'हिटमैन' रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे में दो शतक लगाए, जिनमें से एक टी -20 मुकाबले में और एक वनडे मैच में था। एशिया कप में भारत को चैम्पियन बनाने की ज़िम्मेवारी रोहित पर होगी। लेखक: यश शर्मा अनुवादक: आशीष कुमार