वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को बहुत नुकसान होगा। कोहली ने पिछले लगभग एक दशक से हर बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा है और भारतीय टीम की जीत की लय बरकरार रखने में मुख्य भूमिका निभाई है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए एशिया कप के ख़िताब की रक्षा करना मुश्किल होगा। विराट कोहली के टीम में ना रहने से विरोधी टीमों को फायदा मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट की गैरमौजूदगी में कौन सा बल्लेबाज़ नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगा। अब सारा दारोमदार शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों पर होगा। खासकर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर कोहली की अनुपस्थिति से पैदा हुए शून्य को भरने और टीम को संभालने की ज़िम्मेवारी होगी। लेखक: कार्तिक बंसल अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor