भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में फिलहाल तीन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके है। इनमें इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारत को करारी शिकस्त तो दी लेकिन भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज को जिंदा बचाए रखा। भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों को हारने के बाद तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की। ऐसे में यहां से भारत अब सीरीज जीत की ओर कदम बढ़ाना चाहेगा और ऐसी संभावना भी दिखाई दे रही है कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीत सकता है। आइए यहां जानते हैं उन तीन बड़ी वजहों को जिन के दम पर भारत इस सीरीज में जीत हासिल कर सकता है: #1 भारत का तेज आक्रमण पहले दो टेस्ट मैचों में औसत प्रदर्शन के बाद तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तेज गेंदबाजी में धार देखने को मिली। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में हार्दिक पांड्या ने कमाल दिखाते हुए 28 रन देकर 6 ओवर में 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने 2-2 तो वहीं मोहम्मद शमी ने 1 विकेट हासिल किया। वहीं तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा इंशात ने 2 और शमी-पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं पहले टेस्ट मैच में शमी ने 3, इशांत ने 6 विकेट हासिल किए थे। साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में पांड्या-शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में अगर भारत तेज गेंदबाजी के साथ और मजबूती से जवाबी आक्रमण आने वाले दो मैचों में करता है तो भारत की इस सीरीज में जीत की संभावना काफी बढ़ जाएगी।#2 विराट कोहली की फॉर्म विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला लगातार रन बरसा रहा है। विराट का बल्ला हमेशा की तरह रन मशीन बना हुआ है और मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम के लिए रन स्कोर कर रहा है। वहीं विराट की फॉर्म रन तो बना ही रही है साथ ही बाकी टीम के खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशन का काम भी करती है। एक अकेले योद्धा की तरह मैदान में खेल दिखाने वाले विराट कोहली आने वाले दो मैचों में अगर अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो बेशक वो टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली तीन टेस्ट मैचों में 400 रन से ज्यादा स्कोर कर चुके हैं। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रन और दूसरी पारी में 51 रन और फिर तीसरे टेस्ट मैच में पहले पारी में 97 रन और तीसरी पारी में 103 रन दर्शाते हैं कि विराट की रनों की भूख आगे भी जारी रहेगी।#3 भारत आत्मविश्वास में आगे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट मैच गंवा दिए लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने फिर भी अपना हौसला नहीं खोया। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में फाइट बैक किया और नतीजतन टीम को भी जीत हासिल हुई। इस जीत से भारतीय टीम के हौसले भी बुलंद हुए और साथ ही टीम के आत्मविश्वास में भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही अब आने वाले दो टेस्ट मैचों में भी भारत का यह आत्मविश्वास बना रहेगा और टीम इसी आत्मविश्वास के दम पर दर्शकों को आश्चर्यचकित करने का काम करेगी। शुरू के दो टेस्ट मैच हार जाने के बाद टीम का आत्मविश्वास जो गिरा था उसमें तीसरे टेस्ट मैच मे जीत के साथ ही बल्लेबाजों से लेकर भारतीय गेंदबाजों तक में आत्मविश्वास बढ़ा हुआ देखा गया है। लेखक: सोर्य चौधरी अनुवादक: हिमांशु कोठारी