विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला लगातार रन बरसा रहा है। विराट का बल्ला हमेशा की तरह रन मशीन बना हुआ है और मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम के लिए रन स्कोर कर रहा है। वहीं विराट की फॉर्म रन तो बना ही रही है साथ ही बाकी टीम के खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशन का काम भी करती है। एक अकेले योद्धा की तरह मैदान में खेल दिखाने वाले विराट कोहली आने वाले दो मैचों में अगर अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो बेशक वो टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली तीन टेस्ट मैचों में 400 रन से ज्यादा स्कोर कर चुके हैं। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रन और दूसरी पारी में 51 रन और फिर तीसरे टेस्ट मैच में पहले पारी में 97 रन और तीसरी पारी में 103 रन दर्शाते हैं कि विराट की रनों की भूख आगे भी जारी रहेगी।