ऋषभ पंत की उम्र अभी 20 साल की हैं, वहीं दूसरी तरह साहा और दिनेश कार्तिक 33 साल के हो चुके हैं। पंत इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से 13 साल छोटे हैं। अगर पंत को ज़्यादा मेहनत की गई तो वो लंबे वक़्त तक टीम इंडिया के शानदार विकेटकीपर बन सकते हैं। साहा और कार्तिक 3 से 4 साल में संन्यास ले सकते हैं, वहीं पंत के पास अभी काफ़ी वक़्त है। टीम के कप्तान और कोच के लिए ये ज़रूरी है कि वो पंत को एक बेहतर खिलाड़ी बनाए जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा कर सके। अगर पंत को थोड़ा अनुभव हासिल हो जाए तो वो शायद टीम इंडिया के अगले धोनी बन सकते हैं। लेखक- संजय प्रदीप अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor