Indian Team Poor Performance In WTC 2023-25 Cycle: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम का इसमें दबदबा रहा है। जहां टीम इंडिया ने लगातार 2 फाइनल मैचों में जगह बनायी है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी लगातार तीसरे एडिशन में फाइनल में जगह बनाने की तरफ देख रही है, लेकिन इस बार टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह काफी मुश्किल हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने टीम इंडिया के लिए WTC 2023/25 के चक्र की खिताबी जंग की डगर काफी कठिन बना दी है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों इस बार भारतीय टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
3.न्यूजीलैंड से घर में मिली हार
टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदों को सबसे बड़ा झटका न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में हार के बाद लगा। भारत को इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस करारी टेस्ट सीरीज हार ने भारतीय टीम को काफी बड़ा नुकसान पहुंचाया है और अब इसे लेकर भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है। इस हार से ही भारत WTC के फाइनल की रेस से बाहर होने की राह पर खड़ी है।
2.बाकी टीमों का शानदार प्रदर्शन
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस तीसरे एडिशन में टीम इंडिया एकतरफा फाइनल के लिए आगे बढ़ रही थी। लेकिन एक तो भारत की हार और दूसरी तरफ बाकी टीमों का शानदार प्रदर्शन उन्हें रेस से बाहर कर रहा है। जहां दक्षिण अफ्रीका लगातार अच्छा प्रदर्शन कर मजबूत दावेदार है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी टीम इंडिया की राह में रोड़ा अटकाए हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को मुश्किल हो सकती है।
1.ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज का पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जरूर अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद एडिलेड में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारत को इस सीरीज में आगे 3 और टेस्ट मैच खेलने हैं। जहां राह आसान नहीं होने वाली है।