3 कारण जिनकी वजह से यूएई में IPL 2021 का आयोजन अच्छा है 

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

#2 भारत की तुलना में खिलाड़ी यहां सुरक्षित महसूस करेंगे

Ad
आईपीएल 2020 का आयोजन यही हुआ था
आईपीएल 2020 का आयोजन यही हुआ था

आईपीएल 2021 के दौरान कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए थे और उससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट के पहले या फिर बीच में ही अपना नाम वापस ले लिया था। इसमें ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर सहज महसू न करने पर बीच में ही स्वदेश लौटने का फैसला किया था। बाद में कई खिलाड़ियों ने कहा था कि भारत की बजाय आईपीएल का यूएई में आयोजन सही रहता।

Ad

सीएसके के कोच माइकल हसी ने भी कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीमें भारत के दौरे पर जाने से कतराएंगी। यही तर्क आईपीएल 2021 पर भी लागू होता है। इसलिए, आईपीएल 2021 के लिए यूएई को चुनना एक समझदारी वाला फैसला है।

#3 टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से एक अच्छा विकल्प

सौरव गांगुली और जय शाह टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ
सौरव गांगुली और जय शाह टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ

बीसीआई की एजीएम में 2021 टी20 विश्व कप पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है, बीसीसीआई ने यूएई को मेगा इवेंट के लिए एक बैकअप वेन्यू के रूप में रखने पर सहमति व्यक्त की है। अगर बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन भारत में ही करता तो उसे फिर टी20 विश्व कप के बाद ही करा पता और यह तैयारियों के हिसाब से बिलकुल अच्छा नहीं था। ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय टीमें आईपीएल 2021 को विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से देख रही हैं। ऐसे में इसे विश्व कप के पहले कराने से भारत के साथ-साथ अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications