#2 एक तरह की पिचें
भारत में पिचों की परिस्थितयां मैचों पर बहुत प्रभाव डालती हैं और ऐसा हमने इस सीजन में भी देखा। एक तरफ चेन्नई में कम स्कोर वाले मैच हो रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मुंबई और दिल्ली में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। यूएई में तीन ही मैदान है और सभी पास-पास ही हैं। इसी वजह से यहां की पिचें भी एक जैसी ही हैं। यूएई (अबू धाबी, दुबई और शारजाह) में तीनों स्थानों पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 150 के आस पास है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है।
#1 एकतरफा मैच होने का खतरा
आईपीएल 2021 में 29 मैचों में ही दर्शकों को बहुत से रोमांचक मैच देखने को मिले और ज्यादातर मैच आखिरी के ओवरों तक गए थे। हालांकि आईपीएल 2020 में हमने देखा था कि टीमों के बीच एकतरफा मुकाबले हुए थे और दर्शकों को उतना रोमांच नहीं मिला था। पिछले सीजन का फाइनल भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एकतरफा ही था, जहां मुंबई ने अपना दबदबा बनाकर ट्रॉफी जीती थी।