3 कारण मुशीर खान की क्यों हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री 

Neeraj
Photo Credit: X@mufaddal_vohra and @BasitSubhani
Photo Credit: X@mufaddal_vohra and @BasitSubhani

3 Reasons Why Mushree Khan Could enters Team India Soon: दलीप ट्रॉफी के साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर की शुरुआत हो चुकी है। दलीप ट्रॉफी के 61वें संस्करण में इस बार घरेलू क्रिकेटरों के साथ-साथ टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है। युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है और इंडिया ए के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर सभी को प्रभावित कर दिया।

बता दें कि मुशीर इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम के सरफराज खान और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुन्दर डक पर पवेलियन लौटे थे। इसके बाद मुशीर ने मोर्चा संभाला और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ज्यादा अनुभव ना होने के बावजूद जबरदस्त बल्लेबाजी की और 373 गेंदों में 181 रन बनाए।

उनकी पारी में 16 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी से मुशीर ने साबित कर दिया कि वो लम्बी रेस के घोड़े हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारण का जिक्र करेंगे कि क्यों मुशीर खान की जल्द टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

3 कारण मुशीर खान की क्यों हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

3. लम्बी पारी खेलने की काबिलियत

19 वर्षीय मुशीर खान के अंदर लम्बी पारी खेलने का काबिलियत है। जब वह एक बार अपनी नजरें जमा लेते हैं, तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं होता। 6 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में मुशीर ने 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक उनके बल्ले से निकला है।

2. टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम रहती है। एक समय में भारतीय टीम में टॉप ऑर्डर के ज्यादातर खिलाड़ी गेंदबाजी में भी पूरा निभाते थे। वर्तमान में टीम इंडिया में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है। मुशीर एक टॉप ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ उपयोगी गेंदबाजी भी करते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे।

1. बड़े मैचों में करते हैं बढ़िया प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल में मुशीर ने मुंबई के लिए 203 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे। फाइनल मैच की दूसरी पारी में मुशीर ने 326 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now