Rinku Singh Best Finisher: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जहां टीम इंडिया के पास ऐसा बैंच स्ट्रेंथ मौजूद है कि एक ही स्पॉट के लिए कई विकल्प नजर आ जाते हैं। लेकिन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद एक स्थायी रूप से फिनिशर नहीं मिल सका है। भारतीय टीम एक अच्छे फिनिशर की लगातार तलाश कर रही है और इसी तलाश में रिंकू सिंह जैसा खिलाड़ी मिला है।
टीम इंडिया के युवा होनहार बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में देखे जा रहे हैं। वो जिस तरह से पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया के लिए मैच को फिनिश करने का माद्दा दिखा रहे हैं। उसे देखते हुए तो उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का एक बड़ा मैच फिनिशर माना जा रहा है। रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से इस बात को साबित भी किया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों रिंकू सिंह बन सकते हैं भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन फिनिशर।
3.बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत
किसी भी टीम के पास लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में एक फिनिशर बल्लेबाज में हिटिंग एबिलिटी होना काफी जरूरी है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह में बड़े हिट्स लगाने की जबरदस्त काबिलियत है। वो भले ही छोटे कद के हैं, लेकिन अपने बड़े-बड़े शॉट्स से क्रिकेट जगत में खास छाप छोड़ चुके हैं। रिंकू सिंह ने अपनी हिटिंग लगाने की क्षमता से कई बार साबित भी किया है। ऐसे में वो फंसे हुए मैच में अपने बड़े-बड़े हिट्स लगाने की वजह से अपनी टीम को मैच फिनिश कराने में कामयाब हो सकते हैं।
2.जरुरत के वक्त टिककर खेलने की क्षमता
एक फिनिशर बल्लेबाज के लिए बहुत जरूरी है कि वो मैच की परिस्थिति के अनुसार खेलने का दमखम रखता है। ये काबिलियक रिंकू सिंह में कूटकूट कर भरी है। वो जरूरत के वक्त क्रीज पर टिककर खेलना जानते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बार ऐसा दिखाया है। मौका मिलने पर बड़े शॉट्स खेले हैं। रिंकू सिंह को उनकी यही खूबी एक खास खिलाड़ी बनाती है। जिससे वो भारत के लिए एक बेहतरीन फिनिशर का दम भरते हैं।
1.प्रेशर में खेलने की क्षमता
भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किए हुए रिंकू सिंह का अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। वो पिछले करीब डेढ़ साल से टीम इंडिया में खेल रहे हैं। इस छोटे से सफर में उन्होंने ये दिखा दिया है कि वो प्रेशर में खेल सकते हैं। प्रेशर वाले गेम में अच्छे से अच्छे खिलाड़ी बिखर जाते हैं। लेकिन रिंकू सिंह को इस दौरान निखरते देखा गया है। दबाव वाली स्थिति में खेलना रिंकू सिंह अच्छे से जानते हैं। ऐसे में वो भारत के अच्छे फिनिशर बन सकते हैं।