3 कारण क्यों रिंकू सिंह वनडे में निभा सकते हैं बेस्ट फिनिशर का रोल 

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty

3 reasons why Rinku Singh Could be Best Finisher in ODI: रिंकू सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत जल्द ही अपने दमदार खेल के जरिए भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वनडे में भी उनका डेब्यू हो चुका है। हालांकि, इस फॉर्मेट में अब तक रिंकू सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए हैं। लेकिन पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वह वनडे टीम में भी अपनी जगह बना लेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टी20 और टेस्ट के अलावा वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन भी फरवरी से मार्च के बीच में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

अगर रिंकू सिंह को इस अहम टूर्नामेंट और सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिलता है, तो वह विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए धमाल मचा सकते हैं। आइए जानते हैं उन 3 कारण कि क्यों रिंकू सिंह वनडे में टीम इंडिया के लिए बेस्ट फिनिशर का रोल निभा सकते हैं।

3. आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद

चाहे आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर रिंकू हर जगह शुरुआत से ही गेंदबाजों के खिलाफ हमला बोल देते हैं। रिंकू जब भी गेंद को हिट करते हैं, तो ज्यादातर मौकों पर चौका और छक्का आना निश्चित होता है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

2. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का अनुभव

रिंकू सिंह को निचले क्रम में बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। वह पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। उन्हें इस रोल को निभाने में काफी आनंद भी आता है। वनडे फॉर्मेट में अगर रिंकू को फिनिशर की भूमिका निभाने का मौका मिलता है, तो वह भविष्य में कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं।

1. भविष्य को ध्यान में रखकर मिलाना चाहिए मौका

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। गंभीर वनडे टीम के फ्यूचर को देखते हुए, रिंकू को इस फॉर्मेट में भी लगातार मौका दे सकते हैं। अगर गंभीर ऐसा करते हैं, तो उनका ये फैसला सभी को पसंद आएगा। रिंकू एक प्रतिभशाली खिलाड़ी हैं, जो लम्बे समय तक फिनिशर के रोल को निभा सकते हैं। रिंकू को जब भी मौका मिला है, उन्होंने उसे भुनाया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications