Why Rinku Singh should be included in the Champions Trophy Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मेगा इवेंट अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। फरवरी-मार्च 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारी में जुटने जा रही हैं। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से पहचाने जाने वाले इस इवेंट के लिए टीम इंडिया भी पूरी तरह से तैयार है।
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए कई युवा सितारों का नाम दावेदार की लिस्ट में सामने आ रहा है। हाल के समय में अपने प्रदर्शन के बूते युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं। इस बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज को जगह मिलेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा। लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं वो 3 कारण कि क्यों रिंकू सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी में मिलनी चाहिए जगह।
3.रिंकू सिंह है एक बेहतरीन फिनिशर
भारतीय टीम को पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जाने के बाद एक अच्छे फिनिशर की तलाश है। फिनिशर का रोल निभाने के लिए रेस में कई खिलाड़ी आए और गए, लेकिन इनमें से रिंकू सिंह ने फिनिशिंग वाले किरदार में खुद को साबित किया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो इसे दिखाते आ रहे हैं, जिससे अब उन्हें वनडे में भी ऐसी उम्मीद के साथ टीम में लिया जा सकता है।
2.दबाव झेलने की खूबी
किसी भी खिलाड़ी की सबसे खास परीक्षा दवाब झेलने की क्षमता से होती है। अगर प्रेशर को हैंडल करने की बात करें तो ये यूपी का खिलाड़ी इसमें काफी मंझा हुआ है। सबसे पहले तो रिंकू को 2023 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दबाव को अच्छे से झेलते हुए दिखे थे, जब उन्होंने अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत दिलायी थी। ऐसे में उनके पास दबाव में खेलने की अच्छी खूबी है।
1. टी20 इंटरनेशनल में खेलने का आत्मविश्वास
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिंकू सिंह अब टी20 फॉर्मेट में सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने पिछले साल अपने टी20 करियर का डेब्यू किया। इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। वो अब तक भारत के लिए 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं। टी20 में जबरदस्त खेल दिखाने का आत्मविश्वास उनके लिए वनडे में भी काम कर सकता है।