3 कारण क्यों रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में करना चाहिए ओपन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

Why Rohit Sharma should open in the third Test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के बाद अब फैंस को तीसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी के साथ उतरेंगी। जहां टीम इंडिया पिछली हार को भुलाकर जीत के साथ लीड लेना चाहेगी।

Ad

भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट मैच बहुत ही अहम होने जा रहा है। टीम के लिए दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने वापसी की, लेकिन कप्तान रोहित उस मैच में ओपनिंग करने नहीं आए। उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पर ही भरोसा जताया। लेकिन चलिए हम इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में करनी चाहिए ओपनिंग।

Ad

3.केएल राहुल का एडिलेड टेस्ट मैच में फ्लॉप शो

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में अपनी जगह सुनिश्चित की। लेकिन इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में राहुल ने पहली पारी में तो 37 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में 7 रन ही बना सके। राहुल के फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा को ओपनिंग में राहुल की जगह आना चाहिए, तो वहीं केएल राहुल नंबर-6 पर खेल सकते हैं।

2.नई गेंद के खिलाफ कर सकते हैं अटैक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का खौफ किसी से छुपा नहीं है। हिटमैन ने पिछले कुछ सालों में तीनों ही फॉर्मेट में आते ही नई गेंद के साथ अटैकिंग अप्रोच दिखाया है। रोहित शर्मा ने टेस्ट में भी उसी रणनीति को बनाए रखा है। जिससे अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये स्टार बल्लेबाज ओपनिंग के लिए आता है तो वो नई गेंद को इसी तरह से अटैकिंग मोड में खेल सकते हैं।

1.रोहित शर्मा का ओपनर के तौर पर शानदार रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा की पहचान एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर ही रही है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने सीमित ओवर्स के फॉर्मेट के साथ ही टेस्ट में भी बतौर ओपनर खूब जलवा दिखाया है। भले ही रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के साथ की हो, लेकिन उनका टेस्ट में ओपनिंग में शानदार रिकॉर्ड है। पिछले कई साल से ये दिग्गज बल्लेबाज ओपनिंग करता आ रहा है। ऐसे में उनके पास शानदार अनुभव है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications