इंग्लैंड दौरे पर सीरीज हारने के बाद यह मामला भी उठा था कि टीम के अन्य खिलाड़ी नहीं चल पाए तो रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखने का क्या मतलब है। रोहित शर्मा इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे। इंग्लैंड में उन्हें नहीं चुना गया। टीम में विराट कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज ख़ासा प्रभावित नहीं कर पाया था। नवम्बर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। रोहित शर्मा बाउंस वाली पिचों पर शानदार शॉट लगाते हैं और यह क्वालिटी उनको वापस टीम में ला सकती है। उम्दा स्ट्रोक प्ले की वजह से कंगारू टीम के विरुद्द रोहित शर्मा को लाने से भारतीय टीम को फायदा होने की उम्मीद है। 31 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज फ़िलहाल टीम से बाहर चल रहा है। ऐसे में परिस्थितियों के अलावा कुछ चीजें रोहित शर्मा के पक्ष में जाती है और यह दर्शाती है कि रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
3. बैकफुट के शानदार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में पिचें तेज और उछाल वाली होती है। गेंदबाज ज्यादातर शॉर्ट गेंद डालकर बल्लेबाज को आउट करने का प्रयास करते हैं। टीम इंडिया में इस समय रोहित शर्मा से बेहतर बैकफुट पर खेलने वाला बल्लेबाज नहीं है। पुल शॉट उनका पसंदीदा और दर्शनीय शॉट है और अधिकतर मौकों पर उन्हें छह रन ही मिलते हैं। गेंदबाजों पर जवाबी हमला करने के लिए रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाना जरुरी हो जाता है।
2. ऑस्ट्रेलिया में गेंद स्विंग नहीं होगी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अंतर होता है। इंग्लैंड में गेंद हिलती है जिससे बल्लेबाज को परेशानी होती है। ऑस्ट्रेलिया में गेंद सीधा बल्ले पर आती है। रोहित शर्मा एक स्ट्रोक प्लेयर है और सीधी आने वाली गेंदों पर जमकर प्रहार करने के अलावा रक्षात्मक शॉट भी खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने वन-डे मुकाबलों में रन बनाए हैं इसलिए गेंद को भांपने में उन्हें परेशानी नहीं होगी।
1. उछाल में दिक्कत नहीं होती
रोहित शर्मा उन बल्लेबाजों में हैं जिन्हें उछाल वाली गेंद खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। उनके पास कट और पुल जैसे बेहतरीन शॉट हैं। उछाल वाली गेंद खेलने में उन्हें महारथ हासिल है। उछाल और तेज गति से गेंद का उनको इन्तजार रहता है और हर वक्त उनका बल्ला ऐसी गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहता है। शॉट के अलावा गेंदों को डक (छोड़ने) करने की कला में उनमें है। नए खिलाड़ियों को यह चीजें जल्दी समझ नहीं आती इसलिए रोहित के पक्ष में एक यह बात भी जाती है।