1. उछाल में दिक्कत नहीं होती
रोहित शर्मा उन बल्लेबाजों में हैं जिन्हें उछाल वाली गेंद खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। उनके पास कट और पुल जैसे बेहतरीन शॉट हैं। उछाल वाली गेंद खेलने में उन्हें महारथ हासिल है। उछाल और तेज गति से गेंद का उनको इन्तजार रहता है और हर वक्त उनका बल्ला ऐसी गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहता है। शॉट के अलावा गेंदों को डक (छोड़ने) करने की कला में उनमें है। नए खिलाड़ियों को यह चीजें जल्दी समझ नहीं आती इसलिए रोहित के पक्ष में एक यह बात भी जाती है।
Edited by Naveen Sharma