Why Rohit Sharma should retire from test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी। पर्थ टेस्ट की जीत के बाद बुलंद हौंसलों के साथ टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट मैच में उतरी है, लेकिन यहां पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन भारतीय टीम बैकफुट पर दिख रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी जरूर की, लेकिन हिटमैन का कोई प्रभाव इस मैच में नहीं दिखा।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा की एंट्री से माना जा रहा था कि बैटिंग मजबूत हुई है, लेकिन यहां इस मैच में रोहित शर्मा दोनों ही पारियों में नाकाम रहे। जहां वो पहली पारी में सिर्फ 3 रन बना सके, तो दूसरी पारी में वो 6 रन बनाकर चलते बने। अब उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह मिलने लगी है। तो चलिए आपको बताते हैं 3 कारण क्यों रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से ले लेना चाहिए रिटायरमेंट।
3.कप्तानी में नहीं दिख रहा है दम
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोहित शर्मा सबसे बड़े कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी का वर्ल्ड क्रिकेट में खास रूतबा रहा है। हिटमैन ने अपनी कप्तानी में जबरदस्त सफलता हासिल की। लेकिन अब इस दिग्गज कप्तान में वो पहले वाली बात नजर नहीं आ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लेकर इस एडिलेड टेस्ट में कप्तानी में रोहित का जादू नहीं दिखा। उन्होंने गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग प्लेसमेंट में काफी गलतिया की है। तो वहीं दूसरी तरफ पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी का जलवा रहा था। ऐसे में हिटमैन को रिटायरमेंट लेकर बुमराह को कप्तानी सौंप देनी चाहिए।
2.हिटमैन की बढ़ती उम्र
किसी भी एथलीट के मैदान में रहने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब धीरे-धीरे अपनी फिटनेस का लेवल खोते जा रहे हैं। रोहित शर्मा अगले साल अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में बढ़ती उम्र का प्रभाव साफ तौर पर मैदान में नजर आ रहा है। हिटमैन पूरी तरह से एक्टिव नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में उनके रिटायरमेंट का वक्त करीब आ गया है और उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।
1.रोहित शर्मा की खराब फॉर्म
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म में वापसी की उम्मीद है, लेकिन वो दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही नाकाम रहे। इस मैच में वो दोनों पारियों में मिलाकर भी 10 रन भी नहीं बना सके। उनका ये खराब फॉर्म इसी मैच में नहीं बल्कि काफी समय से इतनी खास लय में नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वो बुरी तरह से नाकाम रहे थे। वहां भी वो 6 पारी में सिर्फ 18 रन बना सके। उससे पहले बांग्लादेश सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा और वो बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारी में 42 रन बना सके थे। इस खराब फॉर्म को देखते हुए तो अब उन्हें टेस्ट से संन्यास ले लेना चाहिए।