Sanju Samson Should be Dropped : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने अपने पहले दोनों ही मैच जीते और अब अगर एक और मुकाबला भारतीय टीम अपने नाम करती है तो फिर सीरीज भी जीत जाएंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि हम आपको बताते हैं कि क्यों संजू सैमसन को इस मैच से ड्रॉप कर देना चाहिए।
आइए जानते हैं कि वो तीन कारण कौन-कौन से हैं कि संजू सैमसन को तीसरे टी20 मैच से ड्रॉप कर देना चाहिए।
3.अन्य खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
संजू सैमसन को अगर ड्रॉप किया जाता है तो फिर कुछ अन्य खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। शिवम दुबे और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। अगर संजू सैमसन को ड्रॉप किया जाता है तो फिर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इससे टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ भी चेक हो जाएगी। शिवम दुबे और रमनदीप किस तरह का प्रदर्शन करते हैं ये जानने का मौका टीम मैनेजमेंट को मिल जाएगा।
2.संजू सैमसन की खराब फॉर्म
संजू सैमसन ने अभी तक जितने भी दो मैच खेले हैं, उसमें उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पहले मुकाबले में उन्हें शुरुआत मिली थी लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसे में संजू सैमसन को ड्रॉप करके थोड़ा मौका देना चाहिए जिससे उन्हें अपने आपको आंकने का एक मौका मिल सके कि आखिर क्यों वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
1.दूसरे ओपनर को तैयार करना
अगर संजू सैमसन ड्रॉप होते हैं तो उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी ओपन करेगा। यशस्वी जायसवाल टीम का हिस्सा हैं नहीं तो फिर एक और बेहतरीन ओपनर टीम मैनेजमेंट तैयार कर सकती है। ऐसे में तीसरे टी20 में किसी दूसरे खिलाड़ी से ओपन कराना चाहिए ताकि पता चल सके कि वो खिलाड़ी दबाव में बेहतर खेल दिखा सकता है या नहीं। इससे टीम इंडिया को एक और विकल्प मिल सकता है।