Sanju Samson Selection Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन कर लिया गया है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली। लेकिन यहां टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया गया। माना जा रहा था कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिलेगा। लेकिन उनकी जगह ऋषभ पंत को तवज्जो दी गई।
संजू सैमसन का चयन ना होने के बाद एक बार फिर से उन्हें लेकर बहस शुरू हो गई है। जहां कई दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जगह ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए था।
3.शानदार वनडे रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केरल के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अब तक वनडे में ज्यादा मौके हाथ नहीं लगे हैं। लेकिन अब तक जो भी वनडे खेले हैं, वहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन के वनडे करियर पर बात करें तो उन्होंने 16 मैचों की 14 पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 1 शतक के साथ ही 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। जिससे साफ होता है कि उनका वनडे करियर प्रभावशाली रहा है।
2.लंबी पारी खेलने का दमखम
भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक संजू सैमसन को एक बात बहुत खास बनाती है कि वो लंबी पारी खेलने का दमखम रखते हैं। उन्होंने अब तक के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दिखाया है। वो टी20 फॉर्मेट में छोटे से करियर में 3 शतक लगा चुके हैं। जिससे साफ होता है कि वो लंबी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं। वो एक बार क्रीज पर जमने के बाद अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कंवर्ट करना बखूबी जानते हैं। ऐसे में उन्हें वनडे में मौका दिया जाना चाहिए था।
1.मौजूदा शानदार फॉर्म
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का इस वक्त शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है। वो पिछले साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उनकी फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने आखिरी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक ठोके हैं। जहां वो अपनी इस मौजूदा फॉर्म के बूते टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने चाहिए थे।