3 कारण क्यों शार्दुल ठाकुर को होना चाहिए था Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Photo Credit_Getty)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Photo Credit_Getty)

Shardul Thakur in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की उलटी गिनती चल रही है। इस हाई प्रोफाइल इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस इवेंट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन किया गया। जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक संतुलित और मजबूत टीम कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। लेकिन इस इवेंट में टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिल सका है। भारत के लिए 19 अक्टूबर 2023 के बाद अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेल पाए शार्दुल ठाकुर ने अब तक 47 वनडे मैच में 65 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन इस विकेटकीपर गेंदबाज को टीम में मौका नहीं मिला। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों शार्दुल ठाकुर को होना चाहिए था चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा।

3.बतौर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर कर सकते थे कमी पूरी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को शामिल किया है। तो साथ ही हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं। लेकिन एक प्रोपर तेज गेंदबाज के साथ पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर अच्छे विकल्प हो सकते थे। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे पेस गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने के साथ ही 8वें नंबर तक बल्लेबाजी भी मजबूत की जा सकती थी।

2.जरूरत के वक्त उपयोगी रन बनाने का माद्दा

टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर कई बार मैच विनर बनकर उभरे हैं। शार्दुल ठाकुर एक अच्छे और विकेट टेकिंग तेज गेंदबाज हैं। तो साथ ही उनमें टीम के लिए जरूरत के वक्त रन बनाने की भी अच्छी क्षमता है। उन्होंने कई बार अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया है। ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक बल्लेबाज के रूप में भी काम आ सकते थे।

1.मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म

भारतीय क्रिकेट टीम से भले ही शार्दुल ठाकुर दूर हैं। वो टीम इंडिया के लिए एक साल से ज्यादा वक्त से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। लेकिन वो घरेलू टीम मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेले गए रणजी मैच में 51 और 119 रन की पारी खेली थी। तो उससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी 73* और 43 रन जैसी पारियां खेल चुके हैं। तो साथ ही विकेट भी ले रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी मौजूदा फॉर्म बहुत ही शानदार नजर आ रही है और वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होने चाहिए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications