Suryakumar Yadav as permanent ODI Player : भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को टिकट मिलेगा ये तो अभी भविष्य में छिपा हुआ है। लेकिन टीम इंडिया के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस इवेंट में सेलेक्शन मुश्किल है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से वनडे फॉर्मेट से दूर हैं।
भारतीय टीम के लिए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था। लेकिन वो इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेल सके हैं। सूर्यकुमार यादव को वनडे में फिर से मौका दिया जाना चाहिए। क्योंकि वो एक कमाल के बल्लेबाज हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण 3 कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को भारत की वनडे टीम में लगातार मिलना चाहिए मौका।
3.कप्तानी का विकल्प
सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ महीनो से लगातार कप्तानी कर रहे हैं। अब तो उन्हें इस फॉर्मेट की परमानेंट कप्तानी मिल चुकी है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। वो अब भारत के लिए अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी कमान संभालते नजर आ सकते हैं। अब अगर उन्हें वनडे में भी मौका मिले तो वो कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। क्योंकि रोहित शर्मा के बाद वनडे में टीम को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी।
2. वनडे में फिनिशर का टेंशन कर सकते हैं खत्म
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में एक अच्छे फिनिशर की तलाश है। टीम इंडिया को वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद से ही फिनिशर के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं मिल सका है। जहां केएल राहुल से लेकर हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी अजमाए गए हैं। अब टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को फिनिशर के तौर पर मौका दें तो वो ये समस्या सुलझा सकते हैं।
1.जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने की क्षमता
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने की जबरदस्त क्षमता देखने को मिली है। सूर्यकुमार यादव विकेट पर अपना समय लेकर अच्छी और बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं। वो कई बार आईपीएल और भारत के लिए टी20 क्रिकेट में जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने की अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। ऐसे में वो वनडे में भी ये करने में कारगर साबित हो सकते हैं।