#2 बायो बबल की थकान
सूर्यकुमार यादव फिलहाल श्रीलंका में भारत के बायो-बबल का हिस्सा हैं। अब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में उनके चयन के कारण उन्हें वहां जाकर क्वारंटीन भी करना होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आईपीएल से ठीक पहले समाप्त हो रही है और सूर्यकुमार को इस दौरे के बाद यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए बायो-बबल में प्रवेश करना होगा। इसके ठीक बाद टीम को टी20 विश्व कप भी खेलना है और सूर्यकुमार के प्रदर्शन को देखते हुए इनका विश्व कप के लिए चयन तय लग रहा है और इस स्थिति में उन्हें फिर से बायो बबल में ही रहना होगा। ऐसे में लगातार बायो-बबल में रहने से खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ता है और हाल ही में कई खिलाड़ियों ने इसकी वजह से टूर्नामेंट के बीच से अपना नाम भी वापस लिया है।
सूर्यकुमार एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें अगर इस दौर से गुजरना पड़ा तो भारत के लिए अच्छी खबर नहीं होगी। ऐसे में उन्हें अगर श्रीलंका दौरे के बाद ब्रेक मिल जाता तो ये एक सही फैसला होता।
#1 टेस्ट में खराब प्रदर्शन सीमित ओवरों के प्रदर्शन पर भी प्रभाव डाल सकता है
सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें हाल ही में समाप्त हुई भारत बनाम श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उन्होंने अब तक खेली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में दो अर्द्धशतक भी बनाए हैं। सूर्यकुअंर यादव आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर अगर सूर्यकुमार टेस्ट में अच्छा करने में असफल हुए तो इसका असर उनकी सफ़ेद गेंद की फॉर्म में भी देखने को मिल सकता है और ऐसा भारतीय टीम बिलकुल भी नहीं चाहेगी। इन सभी सवालों के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजने का कदम सफल होता है या नहीं।