2.इस तरह के मैच से टीम का एकजुट होना
जब इस तरह का कोई मुकाबला होता है जिसमें सभी खिलाड़ी अपना तन-मन सबकुछ झोंक देते हैं और कामयाब हासिल करते हैं तब टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है और पूरी टीम एकजुट हो जाती है। इससे आगे के मैचों के लिए काफी फायदा मिलता है।
सिडनी में हुए टेस्ट मैच में टीम के हर एक खिलाड़ी ने जज्बा दिखाया और उनके अंदर कभी ना हार मानने वाली झलक देखने को मिली। इस ड्रॉ के बाद निश्चित तौर पर टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम बदल गया होगा और टीम पहले से ज्यादा एकजुट हो गई होगी। इस ड्रॉ ने टीम को पूरी तरह एकजुट कर दिया है।
Edited by सावन गुप्ता