3 बड़े अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड जो एम एस धोनी के नाम दर्ज हैं

एम एस धोनी
एम एस धोनी

आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एम एस धोनी
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एम एस धोनी

एम एस धोनी क्रिकेट जगत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 24 सितंबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उसके बाद 2 अप्रैल 2011 को भारत ने 28 साल क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं 23 जून 2013 को इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

एम एस धोनी के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने का रिकॉर्ड

धोनी अपनी जबरदस्त स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं
धोनी अपनी जबरदस्त स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं

ये बात तो सबको पता है कि एम एस धोनी कितने बेहतरीन विकेटकीपर हैं। बल्लेबाज अगर जरा सी भी चूक करता है तो एम एस धोनी उसे स्टंप करने से नहीं चूकते हैं। धोनी की जबरदस्त स्टंपिंग का नजारा सब लोग देख चुके हैं। कई बार उन्होंने मात्र सेकेंड के भीतर ही बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।

धोनी की हालिया तस्वीर

यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी एम एस धोनी के नाम ही है। एम एस धोनी ने कुल मिलाकर 538 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 195 बार स्टंपिंग की है। दूसरे नंबर पर मौजूद कुमार संगकारा 139 स्टंपिंग के साथ काफी पीछे हैं।

Quick Links